रायपुर. आमतौर पर आपने देखा और सुना होगा कि जो महिला जनप्रतिनिधि चुनी जाती है, उसके साथ उनके पति भी रहते हैं. बोलचाल में ये पार्षद पति से लेकर विधायक पति तक कहलाते हैं. ये अपनी पत्नियों के साथ बैठकों में शामिल होते हैं. लेकिन रायपुर में इससे आगे की कहानी चल रही है. यहां ज़ोन अध्यक्ष पद पर चुनी गई निशा देवेंद्र यादव की जगह उनके पति बैठकें लेते दिख रहे हैं. जबकि वे खुद इन बैठकों में नहीं दिख रही हैं.
उनके पति की नगर निगम के एक अहम बैठक में रहने की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में निशा की जगह उनके पति देवेंद्र बैठक में हैं.
बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें 22 जून पहले की है. जब मेयर रायपुर एजाज़ ढ़ेबर ने ज़ोन 6 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में बारिश की तैयारियों और जलभराव की स्थित पर बैठक ली. नगर निगम के इस ज़ोन की अध्यक्ष निशा देवेंद्र यादव हैं पर वे खुद बैठक में नहीं आई. अलबत्ता उनके पति उनकी जगह मौजूद रहे.
बताया जाता है कि ये अक्सर हो रहा है. पत्नी की जगह कुर्सी पति ने संभाल रखी है. वे खुद ज़ोन अध्यक्ष की हैसियत से बैठकों में शामिल होते हैं. अधकारियों को निर्देश देते हैं.
इस मामले पर पार्षद पति देवेंद्र यादव का कहना है कि उनकी पत्नी बैठकों में जाती हैं, जब उनकी कोई व्यस्तता रहती है तब ही वे आते हैं. उनका कहना है कि मेयर ने जो बैठक ली थी, तब वे परिवार में शादी होने की जगह से नहीं आ पाई थीं. उनकी जगह वे बैठक में शामिल हुए थे. उनका ये भी कहना है कि उस बैठक में कई पार्षद नहीं आए थे. अपनी जगह अपने रिश्तेदारों को भेजा था.
पूर्व आईएएस और विधि-विधाई मामलों के जानकार सुशील त्रिवेदी इस व्यवस्था को पूरी तरह गलत बताते हैं. वे कहते हैं जो व्यवस्था बनी हुई है उसके हिसाब से ये गैर कानूनी है.