नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले अभी भी 50 हजार के ऊपर बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 51667 नए मरीज सामने आए. जबकि 1329 मरीजों ने जान गंवा दी है. एक दिन में 64527 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 83 दिनों के निचले स्तर पर पहुंच गई है. फिलहाल कुल सक्रिय मामले 6,12,868 रह गए हैं. इससे पहले 1 अप्रैल को 6,10,929 सक्रिय मामले थे. गुरुवार को देश भर में 60.73 लाख लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 31 करोड़ के करीब पहुंच रहा है.

देश में अब तक 2,91,28,267 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ते हुए 96.66 प्रतिशत हो चुका है. इसके अलावा वीकली पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से घटते हुए 3 फीसदी पर आ गया है. यही नहीं डेली पॉजिटिविटी रेट तो 3 फीसदी से भी कम होते हुए 2.98 प्रतिशत पर आ गया है.

बता दें कि देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के चलते चिंताएं बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में इसके मामले बढ़े हैं. ऐसे में एक बार फिर खतरा बढ़ गया है और इस नए वेरिएंट के चलते कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 17,35,781 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया और अब तक 39,95,68,448 लोगों का कोरोना का टेस्ट किया जा चुका है.

Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak