राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद किसान अब उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे। दिल्ली में लंबे समय से डेरा डाले बैठे किसान अब उत्तर प्रदेश कूच करेंगे। इसका खुलासा राष्ट्रीय किसान मजदूर किसान महासंघ के राष्ट्रीय अध्य शिव कुमार शर्मा कक्काजी ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में किया।
शिवकुमार शर्मा कक्काजी ने कहा कि किसान आंदोलन का अगला टारगेट मिशन यूपी है। बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील करेंगे।बीजेपी को छोड़ किसी को भी वोट देने का आंदोलन चलाया जाएगा। यूपी में किसान आंदोलन को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है।
शिवकुमार शर्मा कक्काजी दिल्ली में किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेताओं में से एक हैं। किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर कल देशभर के किसान तीनो कृषि कानून वापस लेने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे। बाकी राज्यों में राष्ट्रपति के नाम पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी की हुई थी करारी हार
आपको बता दें तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाने से नाराज किसानों ने पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंका था। किसान नेताओं ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया था और लोगों से बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की थी। पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोक दी थी। हालांकि चुनाव के परिणाम में उसे तगड़ा झटका लगा था। टीएमसी ने 221 सीटें पर जीत हासिल की थी। वहीं बीजेपी 77 सीट हासिल हुई थी।
आंदोलन के 7 माह
साल 2020 में पास किये गए कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। लंबे समय तक किसान दिल्ली की सीमा में डेरा डालकर बैठे हुए हैं। किसानों की एकसूत्रीय मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस ले। हाड़ कंपाने वाली ठंड, भीषण गर्मी के बाद अब किसान बारिश में भी डटे हुए हैं। किसानों से सरकार की कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन सरकार किसानों के आगे झुकने के लिए तैयार नहीं है। आंदोलन के दौरान 250 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें ः किसानों के दिल्ली कूच करने पर बोले केन्द्रीय कृषि मंत्री, बातचीत का प्रस्ताव आएगा तो करेंगे बात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक