मिनियापोलिस (यूएसए)। अफ्रीकी अमेरिकन जॉर्ज फ्लायड की हत्या के मामले में अमेरिकी अदालत ने पूर्व पुलिसकर्मी डेरेक चौविन को 22 साल छह महीने जेल की सजा सुनाई है. जार्ड फ्लायड की मौत के बाद अमेरिका में नस्लभेद को लेकर एक बड़ी मुहिम छिड़ गई थी, जिसका विश्वव्यापी असर देखने को मिला था.
मिनियापोलिस की अदालत में जज पीटर काहिल के सजा सुनाए जाने से पहले 45 वर्षीय डेरेक चौविन ने बिना माफी मांगे फ्लायड के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई. सुनवाई के दौरान आरोपी डेरेक को 30 साल की सजा देने की मांग की गई थी. अपना फैसला सुनाते हुए जज ने कहा कि यह सजा अपने पद की जिम्मेदारी और गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ जार्ड फ्लायड के प्रति बरती गई बर्बरता पर आधारित है.
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान फ्लायड की सात साल की बेटी और चौविन की मां के रिकार्डेड संदेश को सुनने के बाद यह फैसला सुनाया. फ्लायड के वकील ने फैसले को संयुक्त राज्य में नस्लीय सुलह की दिशा में ऐतिहासिक करार दिया. बेन क्रंप ने ट्वीट कर कहा कि इससे फ्लायड परिवार और हमारा देश समाधान के एक कदम और करीब आ गया है.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि किन परिस्थितियों को ध्यान में रखा गया, लेकिन गाइडलाइन को देखते हुए यह फैसला मुझे उचित लग रहा है. वहीं सिविल राइट एक्टिविस्ट एल शॉर्पटन ने यह सजा भले ही परिवार की उम्मीद से कम है, लेकिन इससे जवाबदेही का संदेश जाएगा.