बहराइच. जिले के कतर्निया घाट रेंज के मुर्तिहा कोतवाली के अम्बा इलाके में अक्सर रात होते ही नेपाली टस्कर हाथियों का झुंड़ घुस आता है और जम कर उत्पात मचाता है. शुक्रवार की रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. अम्बा गांव में एक दंतैल हाथी घुस आया इस हाथी को भगाने के लिए ग्रामीणों ने सारे प्रयास किए मगर सब बेकार ग्रामीणों ने शोर मचाया, गोले दागे, लेकिन इस हाथी पर कोई असर न हुआ और हाथी गांव में आ घुसा.
इसके बाद इस टस्कर हाथी ने दो ग्रामीणों के मकान में घुस कर पूरा मकान तहस नहस कर दिया. इस दौरान इस घर की दो महिलाएं व एक शख्स घायल हो गए. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी वन विभाग की टीम में रेंजर सहित कई वन कर्मी मौके पर पहुंच गए और कई राउंड फायरिंग की इसके बाद दंतैल हाथी जंगल की तरफ भाग गया. हाथियों के उत्पात में इस महिला का नुकसान हुआ उसके आंसू नही रुक रहे हैं. वहीं इस घटना और भगदड़ में दो महिलायों सहित तीन लोग घायल हो गए हैं.
टस्कर हाथी ने एक घर को पूरी तरह किया तहस-नहस
बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया घाट रेंज अंतर्गत आम्बा गांव मे रात होते ही जंगल से निकलकर आए एक टस्कर हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी की आमद से गांव में कोहराम मच गया. हाथी ने पहले मोहर्रम अली के खेत मे बांस के पेड़ों को नुक्सान पहुंचाया उसके बाद लक्ष्मी पति करन के कच्चे मकान को ढहा दिया और उसके गृहस्ती का सारा सामान तहस नहस कर दिया. पलंग चारपायी को भी हाथी ने तोड़ दिया उसके बाद घर मे डेहरी रखे 3 कुन्तल धान व एक कुन्तल करीब गेंहू को भी हाथी खा गया. घर में रखा मोबाइल भी हाथी ने पैर रख कर तोड़ दिया. घर में सो रही लक्ष्मी घर गिरने की आवाज सुनी तो वह डर गई और अपनी जान बचाने के जैसे भागी तो टस्कर हाथी ने उसे दौड़ा दिया. भागते समय गड्ढे मे गिरने से उसके कमर मे गंभीर चोंट आई है.
इसे भी पढ़ें – शादी समारोह में गुस्साए हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, जान बचाकर भागे दूल्हा और बाराती
जंगल के किनारे बाड़ा लगाने की मांग
हाथी का कोहराम यही नहीं थमा उसने घर के बाहर एकत्रित भीड़ पर हमला बोल दिया. जिसमें उम्मेद अली व मोहर्रम अली, लक्ष्मी पति शंकर को भी दौड़ा दिया. जिससे उनको भी चोटें आई है. लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने कई राउंड फायरिंग की और लोगों ने पटाखे दागे तब जाकर जंगल की तरफ हाथी भागा. अभी दो दिन पहले ही इसी टस्कर हाथी ने तीन घरों को ढहाया था. अब ग्रामीणो ने की जंगल के किनारे बाड़ा लगाने की मांग की हैं.
Read more – Maharashtra Reports First Fatality from Delta Plus Variant
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक