बदायूं. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इस हैवानियत को सुनकर हर किसी की रुंह कांप जाएगी. धूमधाम से शादी होने के बाद दुल्हन घर में आई. इसके बाद दूल्हा ने मारपीट शुरू कर दी. पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चिमटा और लोहे के रॉड से प्रहार भी किया. नवविवाहिता ने विवाह के चार दिन बाद थाने पहुंचकर शिकायत की. पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बदायूं के कोतवाली सहसवान इलाके के गांव मुडारी सिधारपुर निवासी भूदेव ने अपनी बेटी उर्मिला की शादी बीती 21 जून को जरीफनगर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव के सुनील के साथ की थी. नवविवाहिता ने आरोप लगाया कि पति ने उनके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में चिमटा व लोहे की रॉड से प्रहार भी किया. इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट समेत जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अन्य नामजदों की तलाश की जा रही है. इधर, विवाहिता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें – बहुत कोशिश के बाद भी घोड़ी पर नहीं चढ़ सका दूल्हा, दुल्हन ने किया शादी से इंकार
मामला तब उजागर हुआ जब 23 जून को पहली विदा में भी विवाहिता व उसका पति मायके नहीं पहुंचे. इस पर 24 जून को भूदेव बेटी की ससुराल पहुंचा तो उर्मिला ने रोकर यातनाओं की कहानी सुनाई. वहीं पिता को भी घर का दरवाजा बंद करके जुबान बंद रखने की धमकी दी. आरोप है कि 24 जून की दोपहर ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की और प्राइवेट पार्ट को भी क्षति पहुंचा दी. परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा. शुक्रवार को तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया.
Read more – Maharashtra Reports First Fatality from Delta Plus Variant
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक