जगदलपुर। बस्तर में लाल आतंक पर कोरोना का आतंक जारी है. अबतक नक्सलियों के तीन बड़े लीडर्स की कोरोना से मौत हो गई है. नक्सली कमांडर हरिभूषण और महिला नक्सली कमांडर भारतक्का की मौत की पुष्टि हो चुकी है. नक्सलियों ने दोनों की तस्वीरें जारी कर यह जानकारी दी थी. अब नक्सली हरिभूषण की पत्नी शारदा की भी मौत कोरोना से हो गई है. एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है.

नक्सली हरिभूषण के बाद पत्नी शारदा की भी मौत

सूत्रों के मुताबिक नक्सली कमांडर हरिभूषण की पत्नी की मौत बीते 24 जून को हुई है. नक्सली कमांडर हरिभूषण की पत्नी शारदा पर 8 लाख का इनाम था. जानकारी के मुताबिक कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त और दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव को यह खबर मिली है. जबकि 4 नक्सली कमांडर की भी हालत खराब बताई जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली विकास और सोनू पर 25-25 लाख का इनाम घोषित है. साथ ही नंदू, जेमन, विनोद 8-8 लाख के इनामी हैं. तेलंगाना के कोत्तागुड़म और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा SP ने जानकारी मिलने की बात की पुष्टि की है. इन नक्सलियों की हालत खराब बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:  नक्सलियों के दो बड़े लीडर की मौत: 40 लाख इनामी हरि भूषण और भारतक्का ने बीमारी से तोड़ा दम, माओवादियों ने जारी की तस्वीरें

बता दें कि केंद्रीय समिति के सदस्य हरिभूषण उर्फ यापा नारायण तेलंगाना स्टेट कमेटी का सचिव था. हरिभूषण तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के कोट्टागुडा क्षेत्र के मारिगुडा गांव का रहने वाला था. हरिभूषण बीजापुर-सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के मिनागुरम-भट्टीगुडम-जबगट्टा गांव के जंगलों में सक्रिय था. नक्सली कमांडर हरिभूषण तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहा था. उस पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक