
रायपुर। राजनांदगांव जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर उत्साह नजर आ रहा है, यहां तक बुजुर्ग महिलाएं भी बारिश को मात देते हुए टीका लगाने के लिए केंद्र में पहुंच रही हैं. बुजुर्ग महिलाओं के उत्साह को देखते हुए स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उनके जज्बे को सलाम किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में राजनांदगांव की दो बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीर साझा की है. इनमें से एक डोंगरगढ़ के मोतीपुर में रहने वाली 78 वर्षीय बोधन बाई चंद्रवंशी हैं. तो वहीं दूसरी महिला ग्राम चकनार की रहवासी 80 वर्षीय मिलन बाई हैं, जो भरी बरसात में झिल्ली ओढ़कर टीका लगवाने के लिए पहुंची.
💉 वैक्सीन जरूर लगवाएं@RajnandgaonDist जिले की यह 2 तस्वीरें हौसला देने वाली हैं।
पहली-
टीका लगाते हुए ये आकर्षक मुस्कान डोंगरगढ़ के मोतीपुर की श्रीमती बोधन बाई चंद्रवंशी जो 78 वर्ष की हैं
दूसरी- बारिश में झिल्ली ओढ़कर का टीका लगवाने पहुंची 80 वर्षीय मिलन बाई (ग्राम चकनार) pic.twitter.com/OTDFJ2p5mq
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 26, 2021
कोरोना काल में एक तरफ अलग-अलग माध्य़मों से मिल रही भ्रामक जानकारी से लोग टीकाकरण से परहेज कर रहे हैं, बल्कि कई जगहों पर टीकाकरण की टीम को खदेड़ भी रहे हैं. ऐसे में दोनों की बुजुर्ग महिलाएं न केवल अपनी हमउम्र की महिला और पुरुषों के लिए प्रेरणा की स्त्रोत हैं, बल्कि युवाओं को भी मार्ग दिखा रही हैं.