कानपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर दौरे पर हैं. शुक्रवार को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक रोका गया था. इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कानपुर चैप्टर की महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा बीमार होने की वजह से अस्पताल जा रही थी, लेकिन जाम में फंसने से उन्होंने रास्ते पर ही दम तोड़ दिया. इससे पहले शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में तैनाती को जा रहे तेज रफ्तार सीआरपीएक वाहन ने तीन साल की मासूम की जान ले ली. इस घटना को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी ने दुख जताया है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक रोका गया था. 50 साल की वंदना मिश्रा प्राइवेट कार से रीजेंसी अस्पताल जा रही थीं. जाते वक्त काफी लंबा जाम लगा था. वंदना के पति पुलिस के सामने रोते-गिड़गिड़ाते रहे लेकिन जाम नहीं खुला. माना जा रहा है कि दस मिनट पहले अगर वंदना को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी. अब इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने परिवार से माफी मांगी है. कमिश्नर ने ट्वीट किया है. वंदना मिश्रा का परिवार कानपुर के किदवई नगर में रहता है. कानपुर पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, महामहिम राष्ट्रपति वंदना मिश्रा के असामयिक व निधन से व्यथित हुए. उन्होंने पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को बुलाकर जानकारी ली व शोक संतप्त परिवार तक उनका संदेश पहुंचाने को कहा. दोनों अधिकारियों ने अंत्येष्टि में शामिल होकर शोकाकुल परिवार तक महामहिम का संदेश पहुंचाया.
वंदना मिश्रा के निधन के बाद पुलिस ने एक ट्वीट कर माफी भी मांगी है. पुलिस कमिश्रर ने अपने ट्वीट में लिखा,’ आईआईए की अध्यक्षा वन्दना मिश्रा के निधन के लिए कानपुर नगर पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं. भविष्य के लिए यह बड़ा सबक है. हम प्रण करते हैं कि हमारी रूट व्यवस्था ऐसी होगी कि न्यूनतम समय के लिए नागरिकों को रोका जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो.
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सतीश मिश्रा की मित्रता अनोखी, बीमार मित्र से मिलने 27 को आएंगे पुखरायां
वहीं इससे पहले शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में तैनाती को जा रहे तेज रफ्तार सीआरपीएफ वाहन ने तीन साल की मासूम की जान ले ली. दरअसल, वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में बच्ची बाइक से गिर कर वाहन के पहियों के नीचे आ गई. आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बताया. बच्चे के परिवार में मातम छा गया है.
Read more – Maharashtra Reports First Fatality from Delta Plus Variant
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक