रायपुर। 32वें ओलंपिक गेम्स का आयोजन 23 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक जापान की राजधानी टोक्यो में हो रहा है, जिसमें इस बार 33 खेलों में 339 मेडल के लिए मुक़ाबले होंगे. इस आयोजन में शामिल होने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भूपेश बघेल , उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान और महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को आमंत्रण भेजा है.
टोक्यो ओलंपिक गेम्स का आयोजन
जानकारी के मुताबिक पहला पदक समारोह 24 जुलाई को होगा. जापान को 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण इस आयोजन को लेकर अपनी तैयारियों को स्थगित करनी पड़ी थीं. 2021 में इसके आयोजन पर आशंकाओं के बादल छा गए थे, लेकिन जापान सरकार और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कई मुद्दों पर विचार करने के बाद इसके आयोजन को हरी झंडी दी.