नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हो गई है. लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी चिंताजनक है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50 हजार से अधिक केस सामने आए है. वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 5 लाख 86 हजार 403 है.
शनिवार की तुलना में आज अधिक मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 50 हजार 40 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1 हजार 258 मरीजों ने दम तोड़ा है. वहीं शनिवार को 48 हजार 698 मरीज मिले थे और 1 हजार 183 मरीजों की मौत हुई है. इस तरह शनिवार की तुलना में रविवार को नए मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है.
57 हजार 944 कोरोना मरीज हुए ठीक
देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 5 लाख 86 हजार 403 हैं, जो कि कुल मामलों का 1.94 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 57 हजार 944 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह अब तक 2 करोड़ 92 लाख से ज्यादा मरीजों कोरोना को मात दी है. वो लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.75 प्रतिशत हो गया.
64 लाख 25 हजार 893 लोगों को लगा वैक्सीन
वहीं टीकाकरण महाअभियान शुरू होने के बाद वैक्सीनेशन में भी खासी तेजी देखने को मिल रही है. देश भर में पिछले 24 घंटे में 64 लाख 25 हजार 893 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गईं. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32 करोड़ 17 लाख 60 हजार 77 पहुंच गया है.
17 लाख से अधिक हुए टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की माने, तो भारत में कल कोरोना वायरस के 17 लाख 77 हजार 309 सैंपल टेस्ट किए गए. इस तरह अब तक कुल 40 करोड़ 42 लाख 65 हजार 101 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. कोरोना सैंपल का काम लगातार जारी है. जिससे संक्रमण को खत्म किया जा सके.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक