राजकुमार दुबे,भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में व्यक्ति के कान काट दिए जाने का मामला सामने आया है. शादी समारोह में गाना बजाने को लेकर दो युवकों के बीच में विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख बीच-बचाव करने पहुंचे चाचा को अपनी कान गंवाई पड़ गई. आक्रोशित भतीजे ने चाचा के कान काटकर अलग कर दिए. खुशी के माहौल में खलल पैदा हो गई.
शादी में जाना बजाने पर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार धनगुडरा गांव में शुक्रवार की रात शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान गाना भी चल रहा था. तभी गाना बजाने को लेकर अजय और ललित नाम के युवक के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. शादी समारोह में कुछ अनहोनी न हो, इसलिए चाचा अशोक पुरबिया उनको शांत कराने पहुंच गए.
दांत से कान कटकर किया अलग
लड़ाई-झगड़े को शांत कराते समय मामला और बिगड़ गया. आक्रोशित भतीजे अजय ने चाचा अशोक को अपने बाहों में जकड़ लिया और उसके कान को दांतों से काट दिया. जिससे अशोक का एक कान कटकर अलग हो गया. घटना के बाद शादी में हड़कंप मच गया. घायल अशोक को तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
थाने में हुई शिकायत, जांच जारी
घायल अशोक पुरबिया ने कहा कि अब मुझे मास्क लगाने में परेशानी होगी. मेरा कान अलग हो गया है. इस पूरे मामले की शिकायत भानुप्रतापपुर थाने में दर्ज कराई गई है. ववेचना अधिकारी तेज वर्मा ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक