लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने AIMIM के साथ चुनाव लड़ने के अटकलो को लेकर गलत और भ्रामक बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी में BSP अकेले चुनाव लड़ेगी. साथ उन्होंने उत्तरखंड में भी अकेले लड़ने की घोषणा की है.
मीडिया में उठ रही अलग-अलग खबरों को ध्यान में रखकर ही बसपा प्रमुख मायावती ने सतीश मिश्रा को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डीनेटर नियुक्त कर दिया है. यह जानकारी मायावती ने ट्वीट कर दी. मायावती ने कहा कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा आमचुनाव AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी. यह खबर पूर्णत गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है.
2. वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) June 27, 2021
इसे भी पढ़ें – मायावती ने सपा पर बोला हमला, कहा- सपा मुखिया को अब अपने स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड में अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी का असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम से कोई गठबंधन नहीं हो रहा है. उन्होंने किसी भी तरह की खबर को खारिज किया है. मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी अकेले ही लड़ेगी. पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हमारा पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ ही गठबंधन है. इसके अलावा अन्य किसी भी राज्य में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन न हुआ है और न ही आगे होगा.
4. साथ ही, मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले श्री एस.सी. मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। 4/4
— Mayawati (@Mayawati) June 27, 2021
Read more – PM Meets Yogi Adityanath: “Ayodhya a City By and For Every Indian”
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक