लखनऊ. सपा सांसद आजम खान पर ईडी ने शिकंजा कसा है. जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन की खरीद-फरोख्त की जानकारी मांगी  है. साथ ही जौहर ट्रस्ट पर अब तक हुई कार्रवाई पर भी मांगी रिपोर्ट मांगी है. फिलहाल सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आजम खान भर्ती हैं.

जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर जमीन खरीद-फरोख्त की पूरी जानकारी प्रवर्तन निदेशालय ने रामपुर जिला प्रशासन से तलब की है. ईडी ने डीएम रामपुर से जमीन खरीद में नियमों की अनदेखी पर पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट भी मांगी है. डीएम रविंद्र कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ईडी के द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ है. ईडी आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से संबंधित कुछ दस्तावेज मांगे हैं. सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट भेजी जाएगी.

इसे भी पढ़ें – सपा सांसद आजम खान की तबीयत में सुधार, मेदांता ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

बता दें कि धोखाधड़ी मामले आजम खान सीतापुर की जेल में सवा साल से बंद हैं. पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इससे पहले भी आजम पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. जिसकी जांच अब तेज हो गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने पांच बिंदुओं पर डीएम से रिपोर्ट और संबंधित अभिलेख मांगे हैं.

Read more – Dip in New Cases Recorded; 32.36 crore Vaccine Administered So Far