शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अब जल्दी ही सिनेमा घर, कॉलेज और कोचिंग क्लासेस अनलॉक हो सकते हैं। सरकार 1 जुलाई से कोचिंग क्लास, कॉलेज और सिनेमाघरों को खोलने पर विचार कर रही है।
वैक्सीनेशन कराने वालों को ही अनुमति
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दोनों डोज लगाने वालों को सिनेमाघर और कोचिंग क्लास के लिए अनुमति मिलेगी। उन्होने कहा कि कोचिंग, कॉलेज और सिनेमाघरों को 1 जुलाई से खोले जाने पर विचार चल रहा है। वैक्सीनेशन के सार्टिफिकेट के बाद संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में छात्र-छात्राओं की जान से खिलवाड़ नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें ः एमपी बोर्ड की 12 वीं के रिजल्ट का फार्मूला तैयार, सीएम शिवराज लगाएंगे अंतिम मुहर
आपको बता दें मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर काबू में आने के साथ ही अनलॉक भी शुरु कर दिया गया था। सूबे के सभी बाजारों को खोलने के साथ ही जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब रेस्टोरेंट खोल दिये गए थे। संडे लॉक़डाउन को भी अनलॉन कर दिया गया है। बाजार सहित अधिकतर संस्थानों को अनलॉक करने के बाद सिनेमाघरों, कोचिंग संस्थानों के द्वारा भी इसकी मांग की जा रही है।
इसे भी पढ़ें ः BREAKING : दिग्विजय सिंह ने बीजेपी आईटी सेल की सायबर सेल में की शिकायत, नरोत्तम ने बताया राजनीतिक स्टंट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक