रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कई वरिष्ठ और अनुभवी विधायक है. लेकिन जिस तरीके से सदन के भीतर जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग अमित जोगी उठा रहे हैं वह तारीफ के काबिल है. नए विधायकों में अमित जोगी सदन में अपनी बातों को बेहतर ढंग से रख रहे हैं. मैं देख रहा हूँ कि वे एक परिपक्व विधायक के रूप में मुद्दों को उठा रहे हैं. ये कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू का. खास बात ये है कि लाइव डिबेट में सार्वजनिक तौर पर साहू ने जोगी की तारीफ की.
लल्लूराम डॉट कॉम पर लाइव डिबेट में बोलते पूर्व मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज नए विधायक अपनी बातों को बेहद भी प्रभावी ढंग से रख रहे हैं. पक्ष से लेकर विपक्ष के विधायक और निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा और बसपा विधायक केशव चंद्रा भी जो पहली बार विधानसभा में पहुँचे. लेकिन अमित जोगी की मैं खुले दिल से प्रशंसा करता हूँ के वे सभी मुद्दों पर प्रभावी तरीके अपनी बातों को रख रहे हैं और बोल रहे हैं.
ये साहू जी का बड़प्पन है- अमित जोगी
अमित जोगी ने चंद्रशेखर साहू के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मैं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू का बहुत सम्मान करता हूँ, वे हमारे आदरणीय हैं. मैं आभार जताता हूँ कि उन्होंने मेरे बारे में ये बातें कही है. क्योंकि मैं वही विधायक हूँ जिनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के 17 साल के संसदीय इतिहास में पक्ष और विपक्ष मिलकर निंदा प्रस्ताव लाते हैं. मैं वही विधायक हूँ जिन्हें मार्शल बुलाकर सदन से बाहर निकाला जाता है. ऐसे में मेरे लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर साहू का ऐसा कहना निश्चित तौर प्रेरणादायक है.
आपको बता दे कि अमित जोगी कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के भीतर अपने तरह-तरह के कार्यशैली से विवादों और चर्चा में बने रहते हैं. अमित जोगी ने सदन के भीतर गंगाजल लेकर जा चुके हैं. अमित जोगी सदन के भीतर देर रात धरना भी दे चुके हैं.