लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि BSP जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी. मायावती ने बोला कि मैं स्पष्ट कहना चाहती हूं कि अगर यह चुनाव पारदर्शी होते तो हम जरूर लड़ते. लेकिन विधानसभा चुनाव में बसपा पूरी ताकत दिखाएगी.
मायावती ने कहा कि एआईएमआईएम के साथ हमारे गठबंधन की खबरें पूरी तरह गलत हैं. हम भले ही जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन पूरी तरह सक्रिय हैं. हमारी लगातार बैठकें चल रही हैं. हम विधानसभा चुनाव की पुरजोर तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी. यूपी में सर्वजन को बचाना है तो बसपा को सत्ता में लाना होगा. जब प्रदेश में बसपा की सरकार बन जाएगी तो जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – मायावती ने सपा पर बोला हमला, कहा- सपा मुखिया को अब अपने स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं
BSP प्रमुख ने कहा कि पार्टी के लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं. उन्होंने कहा कि बसपा के लोगों को हथकंडों से सतर्क रहना चाहिए. 1995 में हम सपा सरकार से अलग हुए थे, भारतीय जनता पार्टी भी सपा की ही तरह है. बसपा के खिलाफ तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है जिससे सभी को दूर रहना चाहिए.
Read more – Dip in New Cases Recorded; 32.36 crore Vaccine Administered So Far
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक