शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. लगभग 85 तोला सोना बाजार से कम भाव में दिलाने का झांसा देकर 35 लाख अधिक की रकम वसूले गए. पुलिस ने पांच महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक खमतराई इलाके के शिवानंद नगर में रहनी वाली पीड़िता सरीता कुर्रे से 1 मार्च 2019 को कुमकुम ऊर्फ सुनीता साहु, पी. अनुसुईया राव, पूर्णिमा साहू, गीता महानंद और प्रतीभा मिश्रा समेत अन्य महिलाओं द्वारा मार्केट भाव से सस्ते में 85 तोला सोना दिलाने के नाम पर लगभग 35 लाख रुपए से अधिक की रकम लेकर सोना नहीं दिया गया है. लंबे समय तक सोने के लिए दिया गया पैसा वापिस नहीं मिलने पर महिला ने खमतराई थाना में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपियों ने पीड़ित महिला से पहले 7 लाख रुपए लेकर मणीपुरम व मुथुत फायनेंस में गिरवी रखा सोना दिलाने की बात कही थी. लेकिन कुछ दिन बाद फिर आकर एक साथ पूरे सोने को छुड़ाने का झांसा देकर महिला से 14 लाख रुपए और ऐंठ लिए, सोना दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लेने के बाद आरोपियों ने महिला को सोना देने से इंकार कर दिया. साथ ही आरोपियों ने महिला को जाती सूचक गाली भी दिया गया है. इसी तरह आरोपियों द्वारा लगभग 5 लोगों से लाखों रुपए लेकर 35 लाख से अधिक का चूना लगा दिया था. सरीता कुर्रे से 22 लाख, इंदु सिंह से 2 लाख 77 हजार, नरगिश साखरे से 2 लाख 50 हजार, अनिता वर्मा से 5 लाख 50 हजार, चौहान से 1 लाख 70 हजार रुपए लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – एक हफ्ते पहले हाथी का मिला था शव, गायब थे दांत, अब पकड़े गए तीन तस्कर
इस पूरे मामले में खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि सस्ते में सोना दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी का मामला आया है. आरोपियों द्वारा लगभग 85 तोला गोल्ड लोन से छुड़ाकर 28 हजार रुपए प्रति तोला देने का झांसा देकर कुल 35 लाख 17 हजार रुपए की ठगी किए है. पुलिस ने आरोपी सुनीता साहू, प्रतिभा मिश्रा, पी.अनुसुईया राव, पूर्णिमा साहू, गीता महानंद समेत अन्य महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर 5 महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक