अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. जिला अशासकीय स्कूल कल्याण संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. संघ ने ज्ञापन में 1 जुलाई से स्कूल खोलने की अनुमति की मांग की है.
ज्ञापन मे संघ ने बताया है कि पिछले साल भर से स्कूल संचालकों की हालत खराब हो गई है. अनेक स्कूल बंद हो चुके है. वर्तमान समय मे कोरोना का संकट खत्म हो गया है. ऐसे मे बच्चों के भविष्य को देखते हुए सुरक्षा के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी जाए. इसके अलावा स्कूल बसें कोरोना की वजह से खड़ी हो गई है. फायनेंस कंपनियां किश्त पटाने दबाव डाल रही है. स्कूल बंद होने से किश्त पटाने में दिक्कत आ रही है. आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चों का पैसा नहीं मिला है. उसे जल्द से जल्द दिया जाए.
इसे भी पढ़ें – मंत्री मोहम्मद अकबर ने स्वेच्छा अनुदान मद से 6 लाख 30 हजार रुपए के चेक का किया वितरण
ज्ञापन के संबंध मे संघ के मनोज गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर स्कूलों को खोलने की अनुमति सहित विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिए है. हमारी मांगों को पूरा करने की अपील की गई है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक