
प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। शराब से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ड्राइवर और हेल्पर को हल्की चोटें आई है. ट्रक में 600 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. हादसे से लाखों रुपए नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि ट्रक रायपुर से लोहारा व रेंगाखार शराब दुकान जा रही थी. दुर्घटना की सूचना के बाद आबकारी विभाग व पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंची है. घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के पालीगुड़ा के पास की है.
आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा ने बताया कि रायपुर से ट्रक साढ़े 6 सौ पेटी अंग्रेजी शराब लोहारा और रेंगाखार शराब दुकान जा रही थी. ट्रक अनियंत्रित हो कर पिपरिया थाना अंतर्गत पालिगुड़ा के पास पलट गई. फील हाल सूचना मिलने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की मौके पर पहुंच गई और शराब को दूसरे गाड़ी में लोड कर शराब दुकान भेजने की तैयारी की जा रही है. अच्छी बात यह रही हादसा में ट्रक चालक और परिचालक को हल्की चोट आई है.
इसी गांव में शराब से भरी ट्रक एक साल पहले और पलट चुकी है. उस समय लोगों ने शराब लूट कर ले गए थे, लेकिन इस बार कुछ नहीं हुआ है. शराब की बोतल कम टूटी है नुकसान का अंदाजा अभी नहीं हो रहा है. दुकान जाने में बढ़ पता चलेगा.
देखिए वीडियो-
https://youtu.be/b5OFGITuWKE
Read more – UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक