लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर माने जा रहे जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन है. 3 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, जिसके बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के 75 ज़िलों में कुल 3052 ज़िला पंचायत सदस्य चुने गए. इनमें से सबसे ज़्यादा समाजवादी पार्टी समर्थित 747 उम्मीदवार और बीजेपी के समर्थन वाले 690 उम्मीदवारों को जीत मिली थी. बहुजन समाज पार्टी के समर्थन वाले 381 पंचायत सदस्य चुने गए थे. इस परिणाम ने सबको चौंका दिया था, वहीं बहुत से लोग इस परिणाम को लेकर भविष्य का आंकलन भी करने लगे थे.

इसे भी पढ़ें- मुंबई की सड़कों पर साइकिल लेकर निकलीं Sunny Leone, वायरल हुआ वीडियो…

लेकिन अब जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने पूरा रुख पलट दिया है. मतदान से पहले ही 18 जिला पंचायत अध्यक्षों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है, इनमें से 17 में भाजपा प्रत्याशियों ने तो एक में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. इस परिणाम के बाद भाजपा और सपा पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, वहीं बसपा ने तो चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर कर डाली है.