शिमला. एक महिला जब बच्चे को जन्म देती है, तो उसका उस बच्चे से लगाव दुनिया में सबसे ज्यादा हो जाता है. लेकिन क्या हो जब एक मां अपने नवजात बच्चे को छोड़कर चले जाए. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. यहां एक अविवाहित मां ने अपने नवजात बच्चे को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आधिकारिक आवास ‘ओकओवर’ के पास छोड़कर चली गई. जिससे कुछ देर के लिए वहां पर हडकंप स्थिति बनी रही.

पुलिस महिला का पता लगाने में कामयाब रही और उसके घर पहुंच गई. पुलिस ने सड़क पर गिरे खून के धब्बों के आधार पर महिला का पता लगाया. पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के महिला ने कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच) के पास अपने नवजात बेटे को छोड़ दिया था, जो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आवास से बेहद करीब है.

इसे भी पढ़ें- 10 साल तक की खुदाई : घर के अंदर रहस्यमयी कुएं की खुदाई से मिली 500 साल पुरानी चींजे …

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा बल के एक सदस्य ने नवजात बालक के रोने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करा दिया. जिसके बाद बच्चे को खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इधर पुलिस ने बताया कि करीब 5 घंटे के भीतर महिला को पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के बयान पर डॉ रमन सिंह का ट्वीट, पूछा- आखिर सच कौन बोल रहा है ? 

बता दें कि उस महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 317 (12 साल से कम उम्र के बच्चे का परित्याग) के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले में जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक रंजना शर्मा ने बताया कि महिला को केएनएच इलाज के भर्ती कराया गया है. ठीक होने के बाद उसे सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा.