दिल्ली. इंग्लैंड में इन दिनों घरेलू टी-20 लीग वाइटेलिटी की टी 20 ब्लास्ट खेली जा रही है. इस लीग में IPL के टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के एक पूर्व खिलाड़ी ने शानदार शतक ठोक दिया है. इस लीग में आए दिन गजब के मुकाबले देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में इस लीग में एक और बेहतरीन मैच देखने को मिला.
टी20 ब्लास्ट में सोमवार को Kent vs Somerset के बीच एक मैच खेला गया. इस मैच को समरसेट ने आराम से 10 विकेट से अपने नाम किया. समरसेट की ओर से युवा बल्लेबाज Tom Banton ने शानदार शतक ठोका. अपने शतक के लिए उन्होंने सिर्फ 47 गेंद ली. उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से कुल 107 रन बना लिया. बैंटन को उनके साथी ओपनिंग बल्लेबाज Devon Conway का भी अच्छा साथ मिला जिन्होंने 44 गेंदों पर 51 रन बनाया है.
इसे भी पढ़ें- 10 साल तक की खुदाई : घर के अंदर रहस्यमयी कुएं की खुदाई से मिली 500 साल पुरानी चींजे …
बता दें कि आईपीएल निलामी के दौरान शाहरुख खान की टीम केकेआर ने बल्लेबाज Tom Banton को खरीदा था. लेकिन उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं दिए गए. इस साल निलामी से ठीक पहले KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया. जिसके बाद Tom Banton एक अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. बल्लेबाज Tom Banton को इस धमाकेदार पारी को खेलता देख वो जरूर सोच रहे होंगे कि उनसे एक बहुत बड़ी गलती हो गई.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के बयान पर डॉ रमन सिंह का ट्वीट, पूछा- आखिर सच कौन बोल रहा है ?
इस मैच में टॉस हारकर केंट की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. टीम ने 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए. Zak Crawley ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. जवाब में Tom Banton और Conway की बेहतरीन पारियों के बदौलत समरसेट ने बिना कोई विकेट खोए ये मैच 10 विकेट से अपने नाम किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक