स्पोर्ट्स डेस्क। WTC के फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनकी कप्तानी को लेकर अलग-अलग तरह के बयान आ रहे हैं. अब इसी बीच पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने विराट की जमकर तारीफ की है.
इसने की विराट कोहली की तारीफ
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने विराट की तारीफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने की है. कामरान अकमल ने कहा है विराट एक बेहतरीन लीडर हैं और बस वो थोड़े अनलकी रहे हैं.
यूट्यूब चैनल ‘माई मास्टर क्रिकेट कोच’ पर कामरान ने विराट को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी और शानदार कप्तान हैं.
कमरान ने आगे कहा कि विराट कोहली ने टीम इंडिया की क्रिकेट को काफी आगे बढ़ाया है. उस क्रिकेट को जिसे बढ़ाने की शुरुआत सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी ने की थी.
कमरान अकमल ने आगे कहा यह सच है कि विराट कोई भी आईसीसी ट्रोफी जीतने में कामयाब नहीं हुए हैं लेकिन वो बेहतरीन लीडर हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बेहतरीन सीरीज जीती है और दुनिया की बेहतरीन टीमों को हराया है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material