शब्बीर अहमद, भोपाल। बीती रात राजधानी भोपाल में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक अनियंत्रित तेज रफ्तार एसयूवी कार ने बाइक सवार सब इंस्पेक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के दो टुकड़े हो गए। हादसे में सब इंस्पेक्टर एसयूवी की बोनट में लटक गए लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और एसआई को 200 मीटर तक घसीटते ले गया। एसआई की इस हादसे में मौत हो गई।

मृतक एसआई का नाम सुधीर मांझी है। मृतक का कुछ दिन पहले ही भोपाल के क्राइम ब्रांच से हनुमानगंज थाना तबादला हुआ था। घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र के लिंक रोड नंबर 3 की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एसयूवी MP 04 BA 3029 का चालक अत्याधिक तेज रफ्तार से सामने बाइक से जा रहे सब इंस्पेक्टर को पीछे से टक्कर मार दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद कार चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय स्पीड और बढ़ा दी। इस दौरान सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी गाड़ी की बोनट पर लटके रहे। गाड़ी चालक चालक तकरीबन 200 मीटर तक उन्हें घसीटता हुआ ले गया और मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक हवा में उछलकर सड़क के दूसरी तरफ जाकर गिरी और उसके दो टुकड़े हो गए।

सब इंस्पेक्टर को कुचलने वाली कार का पता चल गया है। एसयूवी कार सीआई इन्क्लेव चूनाभट्टी निवासी श्याम सुंदर गोयल के नाम पर रजिस्टर है। बिल्डर बेटे के नाम पर क्रेटा कार (MP-04-EA-3029) रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि श्याम सुंदर गोयल, IPS अफसर और डीजी अन्वेष मंगलम का भतीजा है। डीजी रैंक के अफसर के सीधे दखल की वजह से भोपाल पुलिस दबाव में है। आरोपी के घर पहुंचने के बावजूद पुलिस एसयूवी कार को जब्त नहीं कर पाई और बैरंग वापस लौट आई।