दुर्ग। जमीन घोटाले मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रशासन की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके या उनके परिजनों ने परिजनों ने जमीन पर अवैध कब्जा किया है तो नोटिस जारी करना था. जमीन की नपाई के साथ ही पंचनामा कार्रवाई में हस्ताक्षर लिया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
भूपेश बघेल ने कहा कि उनका परिवार बड़ा है और कलेक्टर को उनके परिवार की जमीन नपवाने दस जन्म लेने पड़ेंगे. दुर्ग कलेक्टोरेट परिसर में जमीन घोटाला मामले पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि पूरी कार्रवाई सरकार के षडयंत्र का हिस्सा है.
भिलाई-3 की मानसरोवर योजना में जमीन के लिए परिवार के सदस्यों ने आवेदन लगाया था. यदि आवंटन गलत तरीके से हुआ है तो इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार हैं. ग्राम कुरुदडीह स्थित जमीन के संबंध में भूपेश ने कहा कि यदि कब्जा है तो पहले नोटिस देना था.