लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टी अपनी कमर कस ली है. आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने चुनावों का बिगुल बजा दिया है. चंद्रशेखर की पार्टी ने पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालकर शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
चन्द्रशेखर आजाद ने कू एप पर लिखा है, ‘आजाद समाज पार्टी की 1 जुलाई की बहुजन साइकिल यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है.’ उन्होंने आगे लिखा है कि वह यूपी के घर-घर जाकर भाजपा की बहुजन विरोधी नीतियों को एक्सपोज करेंगे. बताते चलें कि इन दिनों चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ जनता से सीधे जुड़ने के लिए कू ऐप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. मात्र कुछ ही दिनों में आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष के लाखों फॉलोअर्स बन चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर ने कहा- बेबस आदिवासियों को जबरन नक्सली साबित करने में लगी सरकार
आजाद समाज पार्टी के ही एक अन्य नेता सूरज कुमार बौध ने कू ऐप के जरिए ही जानकारी दी है कि हम जनता के बीच जाकर चंद्रशेखर आजाद के संघर्षों से आम लोगों को अवगत कराएंगे. मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव ट्विटर या फेसबुक पर नहीं बल्कि कू ऐप पर लड़ा जाएगा.
Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक