सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र के लिए बस सेवा अब 7 जुलाई तक बंद रहेंगी। राज्य सरकार ने बंदिशें 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों को देखते हुए यात्री बसों के परिवहन पर रोक की अवधि को बढ़ाया गया है।

इससे पहले राज्य सरकार ने 4 राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के लिए बस सेवाओं पर रोक लगाई थी। महाराष्ट्र को छोड़ अन्य राज्यों में कोरोना के केस कम होने की वजह से राज्य सरकार ने बाकी तीनों प्रदेशों के लिए बस सेवाएं फिर से बहाली कर दी थी।

अब परिवहन विभाग 7 जुलाई को एक बार फिर इस पर फैसला लेगा कि महाराष्ट्र के साथ बस सेवाएं बहाल की जाएगी या नहीं। आपको बता दें महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 9,771 नए मामले सामने आए और 141 लोगों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें ः MP में भी लाल आतंक का कहर, मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट