लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गुरुवार से 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल खुल गए हैं. लेकिन सिर्फ शिक्षकों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है. फिलहाल विद्यार्थी स्कूल नहीं आएंगे. शिक्षकों को विभागीय काम और ऑनलाइन क्लास के लिए स्कूल बुलाए जाएंगे. साथ ही शिक्षक स्कूल आने पर बाध्य नहीं होंगे. शिक्षकों को जरूरत पड़ने पर ही बुलाए जाएंगे.
इस समय सिर्फ टीचरों और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए स्कूल खोले गए हैं. स्कूलों में कक्षा 6 से 11वीं तक एडमिशन और प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूलों को खोला जा रहा है. कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई यानी शुक्रवार से स्कूल खुल गए हैं. छात्रों के लिए टीचिंग-लर्निंग गतिविधियां ऑनलाइन ही जारी रहेंगी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि नवोदय विद्यालयों और आवासीय विद्यालयों सहित सभी स्कूलों के टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ को प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूलों में जाने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा नए छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया भी पूरी की जा सकती है. कोरोना वायरस के संक्रमण में थोड़ी राहत को देखते हुए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है.
Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक