ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इन दिनों छुईखदान विकासखंड के नक्सल प्रभावित ग्रामों का दौरा करने के साथ विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में शिकायत मिलने पर उन्होंने गरियाबंद नायब तहसीलदार को जिला मुख्यालय में अटैच करने के साथ ग्राम भाजीडोंगरी के सचिव को तत्काल हटाने के निर्देश दिए.
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने छुईखदान विकासखंड के प्रवास के दौरान नक्सल प्रभावित ग्राम साल्हेवारा पहुंचे और विकास कार्यों का जायजा लिया. कलेक्टर ने विकास कार्यों के संबंध में जनप्रतिनिधि से चर्चा की. इस दौरान गंडई के नायब तहसीलदार की शिकायत पर उनको जिला मुख्यालय में अटैच किया. वहीं ग्राम भाजीडोंगरी के सचिव मोहित नेताम की शिकायत पर उनको तत्काल हटाया गया.
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत खादी में वहां के सचिव की कोविड-19 से मृत्यु होने पर पद रिक्त होने की स्थिति में ग्राम पंचायत बकरकट्टा के सचिव सुरेश झारिया को पदस्थ करने के निर्देश दिए. कलेक्टर सिन्हा ने ग्राम साल्हेवारा एवं ग्राम नचनिया में रात्रि जनचौपाल लगाकर शासकीय योजनाओं, टीकाकरण एवं पोषण आहर की जानकारी दी. इस अवसर पर तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, सीईओ जनपद प्रकाश तारम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.