होशंगाबाद, मनोज सिंह ठाकुर। हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग में शामिल होशंगाबाद के तीन पुलिस कर्मियों के बाद एसआई जय नलवाया को भी बर्खास्त कर दिया गया है. होशंगाबाद डीआईजी जेएस राजपूत ने गुरुवार को एसआई को बर्खास्त के आदेश दिए. इस मामले में बुधवार को भी एसपी संतोष सिंह गौर ने तीन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया था.
इसे भी पढ़ें ः सीएम मंत्रियों के साथ करेंगे डिनर, कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- हिस्से बंटवारे पर होगी बात
मामले में तीन निलंबित पुलिसकर्मी आरक्षक मनोज वर्मा, प्रधान महिला आरक्षक ज्योति मांझी और आरक्षक तारा चंद जाटव को एसपी संतोष सिंह गौर ने बुधवार को जांच के बाद पुलिस सेवा के अयोग्य पाए जाने पर बर्खास्तगी के आदेश दिए थे. इसी मामले में निलंबित सब इंस्पेक्टर जय नलवाया के विरुद्ध एसपी ने अपना प्रतिवेदन डीआईजी होशंगाबाद रेंज को दिया था. जिसके बाद डीआईजी ने एसआई की सेवाएं समाप्त कर दी.
इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज से पहले ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कर दिया ब्रिज का उद्घाटन, FIR दर्ज
बता दें कि कोतवाली थाने में शांतिनगर निवासी युवक भविष्य ने शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में सुनीता ठाकुर नामक महिला पर एफआइआर दर्ज हुई थी. इसके बाद महिला आरोपी फरार हो गई थी. महिला पहले युवाओं को बहला-फुसलाकर होटल में बुलाती थी. इसके बाद वीडियो बनाकर पुलिस के बाकी साथियों के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग करते थे. रुपयों एकत्र करके सभी लोग आपस में बांट लेते थे. बताया जाता है कि ब्लैकमेलिंग की रकम सात लाख रुपए तक भी पहुंच गई थी. इसी गैंग के बाकी लोगों पर भी पुलिस की निगाह लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर युवाओं ने किया अनोखा प्रदर्शन, नावों में सवार होकर जताया विरोध
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक