स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अपने करियर में खूब दौलत और शौहरत कमाई है, लेकिन अब वह अपने खूबसूरत विला को बेच दिए हैं.
रोहित शर्मा ने बेचा खूबसूरत विला
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी WTC Final खेलने के बाद से ब्रेक पर हैं. रोहित शर्मा ने इसी ब्रेक का फायदा उठाते हुए लोनावला स्थित अपनी प्रोपर्टी को बेच दिया है. रोहित का लोनावला में बड़ा घर था, जो तकरीबन 6259 स्क्वॉयर फीट में फैला है. इस घर को बेचने को लेकर 29 मई 2021 को आधिकारिक तौर पर डील फाइनल हुई थी.
सुषमा अशोक सर्राफ ने खरीदा विला
रोहित के लोनावला वाले बड़े घर को सुषमा अशोक सर्राफ नाम के शख्स ने खरीदा है. उन्होंने ये प्रॉपर्टी 5 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदी. कई सारे क्रिकेटर इंवेस्टमेंट के लिए घर खरीदते हैं, जहां वो अपने परिवार के साथ कुछ दिन फुर्सत के पल बिताते हैं. रोहित शर्मा ने भी इंवेस्टमेंट के लिए लोनावला वाला घर खरीदा था, जिसे Moneycontrol.com के मुताबिक अब उन्होंने बेच दिया है.
हालांकि उनके इस घर के बेचने की असली वजह साफ नहीं हो पाई है. यहां तक कि इस बड़े घर को खरीदने वाले के नाम को छोड़ उसके बारे में भी और कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
34 साल के रोहित शर्मा फिलहाल इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने में मशगूल हैं. छुट्टियों के बाद वो नॉटिंघम में टीम इंडिया के कैंप से जुडेंगे, जहां 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जाएगा. टीम इंडिया की टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की भूमिका सलामी बल्लेबाज की है. मतलब इंग्लैंड के गेंदबाजों पर पहला वार करने का जिम्मा उन्हीं के कंधे पर होगा.
इंग्लैंड की टीम अपने होम कंडीशन में मजबूत हैं. ऐसे में रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया को जल्दी ही वहां के हालात से तालमेल बिठाना होगा. इंग्लैंड की टीम में एंडरसन, ब्रॉड, बेन स्टोक्स सरीखे खिलाड़ी होंगे, जो भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा अपने मैदानों पर लेते दिख सकते हैं. रोहित शर्मा के रन बनाने का औसत घर से बाहर की पिचों पर कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में ये दौरा उनके लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा.
ये भी पढ़िए- BREAKING: राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदात, एक और युवक को बदमाशों ने किया घायल
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक