नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल की बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है. गेल चौके-छक्के के लिए जाने जाते हैं. साथ ही वह मैदान पर अपने स्टाइल के जरिए भी सुर्खियों में रहते हैं. गेल एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के चौथे मैच में इंडीज टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. हालांकि इस मैच में गेल का बल्ला नहीं चला लेकिन गेंदबाजी में एक कीमती विकेट चटका कर विरोध टीम को पस्त कर दिया. विकेट लेने के बाद उन्होंने शानदार तरीके से खुशी मनाई. जो वायरल हो गया.
चौथे मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 21 रनों से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान कीरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेली, जबकि ड्वेन ब्रावो ने चार विकेट झटके. पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के बाद चौथे टी-20 में क्रिस गेल की टीम में वापसी हुई. गेल भले ही बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन उन्होंने अपने बॉलिंग स्पैल की पहली ही गेंद पर रिजा हेंड्रिक्स का विकेट चटकाकर हर किसी को हैरान कर दिया. हेंड्रिक्स बड़े शॉट लगाने के चक्कर में स्टंप आउट हुए. हेंड्रिक्स का विकेट मिलने के बाद गेल बीच मैदान पर ही कार्टविल करते नजर आए.
Chris Gayle aged 41 taking wickets and doing cartwheels 😁 pic.twitter.com/x0P0A0hyMX
— Caribbean Cricket Podcast (@CaribCricket) July 1, 2021
सेलिब्रेशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स को गेल का यह अंदाज काफी रास आया. वहीं, डेल स्टेन ने भी गेल की कूल अंदाज की तारीफ की. स्टेन ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिस गेल सबसे कूलेस्ट क्रिकेटर हैं.’
Chris Gayle is the coolest cricketer alive.
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) July 1, 2021
Read more – UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक