दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर चल रही है. श्रीलंका के दौरे पर गई इस भारतीय क्रिकेट टीम को शिखर धवन लिड कर रहें हैं. टीम इंडिया ने आज अपना तीन दिनों का अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड भी पूरा कर लिया. क्वारंटाइन अवधि को पूरा करने के बाद सभी खिलाड़ी एक साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इसकी फोटो BCCI ने ट्विटर पर शेयर किया है.
बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ी आज क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखाई दिए हैं. सभी ने एक साथ खूब मस्ती की. इस दौरान कप्तान शिखर धवन और उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने भी उनका पूरा साथ दिया.
The joy of getting out of quarantine 😀
All smiles ☺️ ☺️
Fun video coming up soon on https://t.co/uKFHYe2Bag 🎥#TeamIndia 💙 #SLvIND pic.twitter.com/tKYJt7xdqr
— BCCI (@BCCI) July 1, 2021
इसे भी पढ़ें- बालकनी से कूदना चाहते थे T-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के ये क्रिकेटर, खुद किया खुलासा …
इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. 13 जुलाई को पहले वनडे के साथ इस दौरे की शुरुआत होगी. दूसरी तरफ कोहली की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर है. जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट टीम के खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर आई टीम का हिस्सा नहीं हैं.
भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.
इसे भी पढ़ें- तीसरी बार मां बनी एक्ट्रेस Lisa Haydon, दिलचस्प अंदाज में दिया गुड न्यूज …
भारत बनाम श्रीलंका शेड्यूल
पहला वनडे- 13 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
दूसरा वनडे- 16 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
तीसरा वनडे- 18 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
वनडे सीरीज के सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे खेले जाएंगे. पहला टी20- 21 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो), दूसरा टी20- 23 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो), तीसरा टी20- 25 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो), टी20 सीरीज़ के सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक