रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थम गई है. अलग अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है. प्रदेश में शुक्रवार को 305 नए मरीजों की पहचान की गई है. सबसे ज्यादा बीजापुर जिले में 39 मरीज सामने आए हैं. वहीं दूसरी ओर 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 467 मरीज ठीक हुए हैं.
आज 305 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 95 हजार 195 संक्रमित हो गई है. अब तक 9 लाख 76 हजार 125 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 450 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 620 हो गई है. प्रदेश में आज कुल 36 हजार 776 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ.
देखें जिलेवार आंकड़े-