अटल शुक्ला, सीधी। मध्य प्रदेश में बड़ रहे अपराधों के चलते जनता कई बार पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर देती हैं. लेकिन एमपी पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है. जहां पुलिस ने मानवता की मिशाल पेश की है. दरअसल सीधी में पुलिस ने एक बुजुर्ग के शव को कंधे पर रखकर दो किलोमीटर तक ले गए.
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में NIFT के डायरेक्टर पर FIR दर्ज, सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
दरअसल जिले के कैमोर पहाड़ से नीचे गिर कर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जहां तेज आंधी तूफान और बारिश के कारण पहाड़ से नाले बहने शुरू हो गए थे और बुजुर्ग पहाड़ से नीचे गिरा और नाले में बह गया. जिसके कारण व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, लेकिन उसका शव नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें ः दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी करने के फिराक में थे आरोपी
पुलिस को सूचना मिलते ही लगातार उसकी खोजबीन कर दी थी. जो शुक्रवार को दोपहर के समय एएसआई शत्रुघ्न भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुजुर्ग जयलाल पटेल का शव खोज लिया. शव को नाले से निकालकर पुलिस ने अपने कंधे पर लेकर दो किलोमीटर तक चला. जहां यातायात रास्ते पर लाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय सीधी भेजा गया.
इसे भी पढ़ें ः ATM से चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 80 से ज्यादा एटीएम कार्ड के साथ 1 गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक