लखनऊ. आध्यात्मिक शहर अयोध्या न केवल भारतीयों की बल्कि दुनिया भर के श्रीराम भक्तों की धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना में बसा हुआ है. आगामी 4 अगस्त को नई पीढ़ी को यही संदेश देने के लिए अविकिरन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में अयोध्या की संस्कृति को ध्यान रखते हुए फैशन रनवे इवेंट में इंडियन और वेस्टर्न फ्यूजन से डिजाइन किए गए परिधानों को पहनकर मुम्बई, हैदराबाद जैसे शहरों और अयोध्या के स्थानीय मॉडल्स रैंप पर उतरेंगे. इस बात की जानकारी अविकिरन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के शो प्रेजेंटर अवि कश्यप ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी.
अवि कश्यप ने फैशन शो के बारे मे जानकारी देते हुए बताया, “अयोध्या में जिस तरह कायाकल्प हो रहा है और भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, उससे अयोध्या विश्व मंच पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए अयोध्या की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने और युवा वर्ग तक अयोध्या की संस्कृति की जानकारी देने और दिलचस्पी बढाने के मकसद से इस फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है. इस फैशन शो के जरिये स्थानीय प्रतिभा को भी देश के प्रोफेशनल मॉडल्स के साथ कैटवाक करने का अवसर मिलेगा. खास बात यह है कि सभी फैशन डिज़ाइनर्स ने अपनी डिज़ाइन की हुई ड्रेस के साथ मैचिंग फेस मास्क भी डिज़ाइन किया है. शो के दौरान मॉडल्स मैचिंग मास्क पहनकर कोरोना के खिलाफ प्रभावी जंग के लिए संदेश देंगे.”
इस फैशन शो की ऑर्गनाइजर सुश्री अहाना सिंह ने बताया, “फैशन का नाम लेते ही हमेशा ग्लैमर समझ आता है, जबकि ऐसा कहना सही नहीं है. फैशन का मतलब है कि हम अपनी अपनी दैनिक दिनचर्य में अपने व्यवहार और पहनावे से समाज के सामने अपने आपको कैसे प्रस्तुत करते हैं। फैशन किसी भी स्थान, समय या संस्कृति की अभिव्यक्ति होती है और हम इस फैशन शो के जरिए भारतीय और खासतौर से अयोध्या की गौरवशाली संस्कृति की तरफ दुनिया का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं.”
इसे भी पढ़ें – स्वाति शुक्ला हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया में महिला कोटे से बनीं संयुक्त सचिव
इस फैशन शो के ऑर्गनाइजर विकास जायसवाल ने कहा, “यह फैशन शो अपने आप में एक अनूठा इवेंट है. इखे जरिए न केवल हम अयोध्या की संस्कृति की तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं बल्कि आज जिस वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है, उसके खिलाफ जंग के लिए जागरूकता लाएंगे। फैशन शो के दौरान न केवल मॉडल्स डिज़ाइनर मास्क पहनकर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेंगे बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सभी को कोरोना से बचाव का संदेश देंगे.”
Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक