चन्दौली. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के ठीक पहले शुक्रवार की रात एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चन्दौली के सपा से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के आगे पैर गिरते दिख रहै है. जबकि अध्यक्ष पद के लिए जीत का जादुई आंकड़ा सपा के ही पास है. पूरे मामले में क्रास वोटिंग की आशंका से जोड़कर देखा जा रहा है.

वायरल वीडियो मुगलसराय सपा कार्यालय का है. यहां चन्दौली से सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन पार्टी जिला पंचायत सदस्यों के पैर पर गिरकर मदद की गुहार लगाते दिख रहे है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान से चंद घंटे पहले शुक्रवार की रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित सपा कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों में गिरकर पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट माग रहे है. इस दौरान उन्होंने बोलते हुए यह सुना जा सकता है कि पार्टी का सिपाही हूं, पार्टी की जीत के लिए कुछ भी करूंगा.

https://youtu.be/PxNTAM7CujI

दरअसल समाजवादी पार्टी ने निर्दल लड़कर जीते पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के भतीजे तेज नारायण यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. जिला पंचायत चुनाव में सपा के 14 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. वहीं अध्यक्ष पद की जीत के 18 का आकंड़ा सपा को चाहिए . जीत का जादुई आकंड़ा सपा के ही पास है. ऐसे में पूर्व सांसद का अपने ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर वोट की गुहार लगाने कई सवाल खड़े कर रहा. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में जब पूर्व सांसद से पूछा गया तो कुछ कहने से इनकार कर गए.

इसे भी पढ़ें – राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा सपा का डेलिगेशन, जानिए क्या है मामला

चन्दौली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में नोटों का खेल खूब होता आया है. 2016 में भाजपा में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबली सिंह की पत्नी सरिता सिंह सपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज हो चुकी है इस पूरे मामले संभावना जताई जा रही है कि कहीं क्रॉस वोटिंग का भय तो पूर्व सांसद को तो नही सता रही. चुनाव के परिणाम आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी । सपा के उम्मीदवार को मिलने वाले वोटो की संख्या सपा के जिला पंचायत सदस्यों की पार्टी ईमानदारी का पैमाना अपने आप तय कर देंगे.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC