हैदराबाद। देसी वैक्सीन कंपनी भारत बॉयोटेक ने ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे और अंतिम चरण के ट्रायल के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसे कोरोना के खिलाफ 77.8 फीसदी तो वहीं देश-दुनिया को परेशान कर रहे खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2% असरदार पाया गया है.
हैदराबाद स्थित भारत बॉयोटेक ने कोवैक्सीन के लिए फाइनल फेज- 3 के डेटा का विश्लेषण करने के बाद उसका परिणाम लोगों की संतुष्टि के लिए सोशल मीडिया में जारी कर दिया है. कंपनी ने बताया कि कोवैक्सीन सिम्पटोमैटिक कोरोना मरीजों के खिलाफ 77.8 फीसदी कारगर है. वहीं कोरोना के गंभीर मरीजों के खिलाफ 93.4 फीसदी प्रभावी है. यही नहीं कोरोना के डेल्ट वेरिएंट्स के खिलाफ यह 65.2 फीसदी कारगर है. भारत बायोटेक ने 130 कोरोना के पुष्ट मामलों पर ट्रायल किया है.
COVAXIN® Proven SAFE in India’s Largest Efficacy Trial. Final Phase-3 Pre-Print Data Published on https://t.co/JJh9n3aB6V pic.twitter.com/AhnEg56vFN
— BharatBiotech (@BharatBiotech) July 2, 2021
25800 वॉलंटियर्स पर किया ट्रायल
भारत बॉयोटेक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के 25 अलग-अलग अस्पतालों में कोवैक्सीन का ट्रायल किया गया था, इसमें 18 से 98 साल के आयु वर्ग के करीब 25800 वॉलंटियर्स शामिल हुए थे. तीसरे चरण के ट्रायल में भाग लेने वाले लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी गई यानी प्लास्बो दी गई.