रायपुर। दिग्विजय सिंह के रायपुर प्रवास को सुलह की कवायद बताए जाने को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो उन लोगों से बातचीत होती. ऐसी कोई बात की जानकारी मुझे नहीं है. दिग्विजय सिंह शादी के सामाजिक कार्य में आए थे.

दरअसल, भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह के रायपुर प्रवास को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच सुलह कराने की कवायद करार दिया था. इस बयान से मचे सियासी हलचल को शांत करते हुए मंत्री सिंहदेव ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

वहीं उन्होंने बस्तर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर जताई चिंता जताते हुए कहा कि कलेक्टर्स सिलगेर की घटना की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने की बात को मान रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की जांच के लिए केंद्रीय टीम के छत्तीसगढ़ आने पर उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण दर बहुत ज्यादा नहीं है. केंद्र की विशेष कृपा है कि टीम भेजा है.

वैक्सीन की कमी के लिए सिंहदेव ने कम उत्पादन को वजह बताते हुए कहा कि जब तक पर्याप्त वैक्सीन नहीं बनेगी, तब तक यही हालात रहेंगे. इसके अलावा निगम-मंडलों में जल्द नियुक्तियों का भरोसा जताया. इसके अलावा सिंहदेव ने जल्द ही निगम-मंडल में शीघ्र नियुक्तियों की बात कही है.