![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन बस्तर क्षेत्र में लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं. इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बयान दिया है. सिंहदेव ने कहा कि बीजापुर और सुकमा में बढ़ते मामले की मुझे चिंता है. वहां कुछ तो ऐसा हुआ है, जिससे मामले अचानक बढ़े है. वहां कलेक्टर्स के मुताबिक, सिलगेर की वजह से मामले बढ़ गए हैं.
बस्तर जिले में एक जुलाई को जहां 32 नए मरीज मिले थे. 2 जुलाई को 26 लोग पॉजिटिव मिले. कोण्डागांव में दोनों दिन 8-8 मरीज सामने आए है. दंतेवाड़ा में संख्या 26 से घटकर 12 हो गई है. सुकमा में 32 से घटकर 29 और नारायणपुर में 7 से घटकर 6 हो गई है. बीजापुर में एक जुलाई को 70 मरीज मिले थे. 2 जुलाई को केवल 39 लोग पॉजिटिव मिले. केवल कांकेर जिले में मरीजों की संख्या 12 से बढ़कर 15 हुई है.
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 305 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 95 हजार 195 संक्रमित हो गई है. अब तक 9 लाख 76 हजार 125 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 450 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 620 हो गई है.
Read more – UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक