हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को गेट से लौटाया दिया गया. जबकि जीतू पटवारी को इस बैठक में शामिल होने के लिए बकायदा बुलाया गया था. जिसके बाद उन्होंने सीएम शिवराज सिंह पर और जिला कलेक्टर पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें ः अस्पताल के कैंपस में डॉक्टर ने लगाई फांसी, डॉग की रस्सी से बनाया फंदा
बैठक से पहले लौटाये जाने के बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर कलेक्टर और बीजेपी पर निशाना साधा है. पटवारी ने कहा कि यह मेरा अपमान नहीं है, यह इंदौर की जनता का अपमान है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान चोरी के रास्ते से सीएम बने हैं. उन्होंने डाका डाला है. वह सही बता उठाने वाले जनप्रतिनिधि को बैठक में नहीं आने देते हैं.
इसे भी पढ़ें ः शातिर लुटेरे गिरफ्तार, चेन स्नैचिंग के लिए पहले चुराते थे बाइक और फिर…
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान आज यानी शनिवार को इंदौर के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां वे कई बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान जीतू पटवारी को भी क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्हें पुलिस अधिकारियों ने गेट पर से ही वापस भेज दिया. हालांकि पूर्व मंत्री शिवराज सिंह के एआईसीटीसीएल की बैठ में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें ः इस जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में जल्द बनेंगे पुलिस कैंप, SP ने टीम के साथ दौरा कर चिन्हित किया स्थान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक