प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कबीरधाम जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. चुरेंद्र को निलंबित किए जाने के विरोध में सर्व आदिवासी समाज उठ खड़ा हो गया है. समाज के युवा प्रभाग ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम से प्रशासन को सौंपे अपने ज्ञापन में तत्काल निलंबन समाप्त करने की मांग की है. तीन दिन के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बता दें डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिला चिकित्सालय में जिला पंचायत के सभापति और भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री भावना बोहरा की मौजूदगी में कोरोना वॉरियर का सम्मान कार्यक्रम रखा गया था. प्रशासन ने इसे राजनीतिक कार्यक्रम करार देते हुए अनुमति दिए जाने पर सिविल सर्जन डॉ चुरेंद्र को निलंबित कर दिया था. अब डॉ. चुरेंद्र के साथ खड़े सर्व आदिवासी समाज का तर्क है कि अनुमति डॉक्टरों के सम्मान के लिए दिया गया था. कार्यक्रम के राजनीतिकरण के लिए सिविल सर्जन दोषी नहीं है, इसलिए उन पर कार्रवाई अनुचित है.