देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगी है. पर्यवेक्षक व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर सिंह धामी के नाम का प्रस्ताव रखा. उनके नाम पर विधायकों ने मुहर लगाई. तोमर ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में उत्तराखंड आगे बढ़ेगा.

धामी खटीमा विधानसभा सीट से विधायक है. दो बार खटीमा से विधायक चुने गए हैं. विधायक दल का नेता चुने जाने पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सेवा करता रहूंगा. पार्टी ने जो जिम्मेदारी ही उसे निभाऊंगा.

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं. कॉलेज के दिनों में एबीवीपी से जुड़े. उन्हें आरएसएस का करीबी माना जा रहा है. उनका जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ.