शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने एमपी एमपी सरकार की ईस्ट इंडिया कंपनी से तुलना की. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी लोगों पर चोरी के झूठे मामला दर्ज करवाना चाहती है.
इसे भी पढ़ें ः सोमवार को खत्म हो सकती है नर्सिंग एसोसिएशन की हड़ताल, सरकार ने बातचीत के लिए दिया न्योता
दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए एक ट्विट किया. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश में बिजली महंगी करने के बाद अब बिजली कंपनी लोगों पर बिजली चोरी की झूठे मामले दर्ज करना चाहती है. उन्होंने आगे लिखा कि मामले दर्ज न करने के आरोप में 400 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है. ऐसा काम तो ईस्ट इंडिया कम्पनी के राज में होता था. कमलनाथ ने शिवराज सिंह से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आप जनता को ग़ुलाम बनाना चाहते हैं?
इसे भी पढ़ें ः चलती ट्रेन में व्यापारियों से ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच के नाम पर उड़ाए थे 60 लाख रुपए
मध्य प्रदेश में बिजली महँगी करने के बाद अब बिजली कंपनी लोगों पर बिजली चोरी की झूठे मामले दर्ज करना चाहती है।
मामले दर्ज न करने के आरोप में 400 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। ऐसा काम तो ईस्ट इंडिया कम्पनी के राज में होता था।
शिवराज जी क्या आप जनता को ग़ुलाम बनाना चाहते हैं?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 3, 2021
गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली बिलों में 0.63 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है. नियामक आयोग से मंजूरी मिलने के बाद एमपी में आठ जुलाई से नया टैरिफ प्लान लागू हो जाएगा है. विद्युत कंपनियों की तरफ से 6.23 फीसदी बिजली बिल में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया गया था. आयोग ने बिजली की दरों में ज्यादा बढ़ोत्तरी न कर, फिक्स चार्ज में बढ़ोत्तरी की है.
इसे भी पढ़ें ः ‘सहकारिता से बेहतर पुनर्निर्माण’ कार्यक्रम में CM शिवराज ने की शिरकत, 55 गोदामों का लोकार्पण और 144 का किया शिलान्यास
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक