रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में चालू वर्ष के दौरान अब तक 1 लाख 48 हजार 892 क्विंटल साल बीज का संग्रहण हो चुका है. चालू वर्ष में 2 लाख 13 हजार 110 क्विंटल साल बीज के संग्रहण का लक्ष्य है.
छत्तीसगढ़ में जोरों पर साल बीज का संग्रहण
प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ संजय शुक्ला ने बताया कि साल बीज संग्रहण के लिए वर्तमान में 20 रूपए प्रति किलोग्राम दर निर्धारित है. इनमें अब तक वन मण्डलवार गरियाबंद में 22 हजार 113 क्विंटल , धमतरी में 14 हजार 993 क्विंटल साल बीज का संग्रहण किया जा चुका है.
इसी तरह वन मण्डलवार कांकेर में 4 हजार 765क्विंटल , जशपुर में 10 हजार 761 क्विंटल , धरमजयगढ़ में 13 हजार 13 क्विंटल और मरवाही में 2 हजार 416 क्विंटल साल बीज का संग्रहण हो चुका है. वन मण्डलवार अब तक कवर्धा में 1 हजार 848 क्विंटल , जगदलपुर में 15 हजार 361 क्विंटल , कटघोरा में 1 हजार 18 क्विंटल , सूरजपुर में 5 हजार 300 क्विंटल और रायगढ़ में 1 हजार 515 क्विंटल साल बीज का संग्रहण किया गया है.
इसके अलावा वन मण्डलवार बलौदाबाजार में 3 हजार 645 क्विंटल , नारायणपुर में 4 हजार 227 क्विंटल , सरगुजा में 6 हजार 921 क्विंटल , मनेन्द्रगढ़ में 1 हजार 86 क्विंटल , कोरबा में 1 हजार 92 क्विंटल और कोरिया में 283 क्विंटल साल बीज का संग्रहण हो चुका है.
इसके अलावा वनमंडलवार केशकाल में 11 हजार 478 क्विंटल , दक्षिण कोंडागांव में 13 हजार 511 क्विंटल , पूर्व भानुप्रतापपुर में 5 हजार 367 क्विंटल , बलरामपुर में 6 हजार 761 क्विंटल , पश्चिम भानुप्रतापपुर में 277, खैरागढ़ में 156 क्विंटल और बिलासपुर में 589 क्विंटल साल बीज का संग्रहण किया गया है.
ये भी पढ़िए- BREAKING: राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदात, एक और युवक को बदमाशों ने किया घायल
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक