लखनऊ. मिशन 30 करोड के तहत रविवार को उत्तर प्रदेश में पौधारोपण का नया रिकॉर्ड बन रहा है. एक दिन 25 करोड़ पौधे लागाए जाएंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल झांसी मैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में पौधारोपण करेंगे. जिले के प्रभारी मंत्री और नोडल अधिकारी भी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पौधारोपण करेंगे.

वन मंत्री दारा सिंह चौहान भी मुख्यमंत्री के साथ ही सुलतानपुर में रहेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  लखनऊ में पीडब्ल्यूडी के हर्बल वाटिका में पौधरोपण करेंगे. वहीं जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह चित्रकूट में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ पौधरोपण करेंगे. सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम जन के साथ पौधरोपण करें. इसके अलावा सभी जिलों के प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिले में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसी परिप्रेक्ष्य मेंवन विभाग के मुख्य वन संरक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2017-18 में 5.71 करोड़ और वर्ष 2018-19 में 11.77 करोड़ पौधे रोपित किए गए.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के 112 नए मामले, 36 जिलों में एक भी केस नहीं

वर्ष 2019-20 में 22.59 करोड़ पौधों का रोपण किया गया. वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद 25.87 करोड़ पौधे रोपे गए. वर्तमान वर्ष 2021-22 में 30 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC