प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेज 5 जुलाई से खुलेंगे. परिसर में सोमवार से शुक्रवार तक 9 से 5 बजे तक प्रशासनिक कामकाज होंगे. यह आदेश कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने जारी किया है.
पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि रजिस्ट्रार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सभी शिक्षकों से अपील किया गया है कि वह अपने विभाग और सेंटर में उपस्थित होकर 5 जुलाई से आनलाइन कक्षाएं शुरू करें. शोध छात्रों को कोरोना गाइडलाइन के तहत संबंधित लैब में जाने की अनुमति दे दी गई है. सभी विभागों के अध्यक्ष को अपने उन कर्मचारियों को छूट देने का अधिकार दिया गया है, जो स्वयं कोरोना संक्रमित हों या उनके परिवार का कोई सदस्य संक्रमित हो. यह छूट तभी दी जाएगी, जब संबंधित शिक्षक या कर्मचारी निर्धारित माध्यम से लिखित आवेदन करेगा.
इसे भी पढ़ें – Recruitment 2021: IIT में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारिख
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित किए जाने के लिए भी सख्ती से निर्देश दिया गया है. परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. कैंपस में केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा, जिनका अतिआवश्यक कार्य होगा.
Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक