कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. टीम शासकीय जमीन पर बने रास्ते को खुलवाने पहुंची थी. जहां टीम पर ग्रामीणों ने गाली गलौज करते हुए पत्थर फेंकना शुरु कर दिए.

इसे भी पढ़ें ः MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को, कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए होगी अलग से बैठने की व्यवस्था

मामला गिरवाई थाना क्षेत्र के अजयपुर की घटना है. जहां शासकीय जमीन पर बने रास्ते को हटाने पहुंचे तीन राजस्व निरीक्षक और तीन पटवारियों पर गांव के हुकुम सिंह कुशवाह के परिजनों ने पत्थर फेंकना शुरु कर दिया. हमले के चलते प्रशासन की टीम वापस लौट आई है.

इसे भी पढ़ें ः नर्सों की मांग को लेकर कांग्रेस ने दी सरकार को चेतावनी, विधायक बोले- मांगे नहीं मानी तो धरने पर उतरेंगे फर्स्ट टाइम MLA

बता दें कि मामले में गिरवाई पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें ः कैबिनेट मंत्री ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- पप्पू भैया केवल ट्विट करते हैं