पेंड्रा। शहरों में बढ़ते अपराध के खिलाफ इन दिनों बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी सघन दौरा कर रहे हैं. IG रतन लाल डांगी जांजगीर, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया में निरीक्षण के बाद पेंड्रा थाना पहुंचे. जहां रेंज के पुलिस थानों के आकस्मिक निरीक्षण किया.

IG रतन लाल डांगी ने कई जिलों का किया दौरा

इस दौरान IG रतन लाल ने स्टाफ को कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री और डीजीपी सर के निर्देशों का पालन करिए. IG ने अवैध गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, नशा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों को प्रश्रय देने वालों को बिना स्पष्टीकरण के सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा.

साथ ही सामान्य लोगों के साथ संवेदनशील रहने की समझाइश दिया गया. चिटफंड कंपनियों के संचालकों जो अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं. टीम बनाकर करवाई करने को कहा गया. गुंडागर्दी करने वाले, महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले और भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

इसके बाद थाना परिसर का अवलोकन किया, स्टाफ क्वार्टर्स को देखा, जिसमें कुछ जर्जर हालत में पाए गए. किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसलिए सुरक्षात्मक उपाय करने और मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने एसपी को निर्देश दिए. स्टाफ से परिचयात्मक चर्चा किया और उनकी समस्याओं को सुना.

थाने के रिकॉर्ड्स को चेक किया जो कि बहुत अच्छी तरह मेनटेन करना पाया. लंबे समय से पड़े पुराने रिकॉर्ड्स को नष्ट करने का निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी प्रवीण दुबे और स्टाफ के कार्यों से प्रभावित होकर इनको आईजी ने इनाम का प्रतिवेदन भेजने एसपी को बोला. IG निरीक्षण के बाद बिलासपुर लौट गए.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक